ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजेवर का विरोध नहीं पर मेरठ में भी बने हवाई अड्डा

जेवर का विरोध नहीं पर मेरठ में भी बने हवाई अड्डा

प्रदेश सरकार ने शनिवार को जेवर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने की घोषणा कर दी। इससे साफ है कि अब मेरठ या आसपास इंटरनेशनल हवाई अड्डा नहीं बनेगा। मेरठ के लोग जेवर में हवाई अड्डे का विरोध नहीं कर रहे,...

जेवर का विरोध नहीं पर मेरठ में भी बने हवाई अड्डा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 24 Jun 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने शनिवार को जेवर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने की घोषणा कर दी। इससे साफ है कि अब मेरठ या आसपास इंटरनेशनल हवाई अड्डा नहीं बनेगा। मेरठ के लोग जेवर में हवाई अड्डे का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन मेरठ में हवाई अड्डा बने यह चाहते हैं। यहां से जल्द से जल्द घरेलू उड़ान शुरू करने की मांग की जाती रही है। लंबे समय से मेरठ से हवाई उड़ान की मांग हो रही है। वर्ष 2007 में बसपा सरकार बनने के बाद से जेवर में इंटरनेशनल हवाई अड्डे की कवायद हो रही है। तभी से मेरठ में भी हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदलने की मांग हो रही है। प्रदेश सरकार ने चार साल पूर्व एएआई को परतापुर हवाई पट्टी सौंप भी दिया, लेकिन काम नहीं हुआ। अब प्रदेश सरकार ने जेवर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा की घोषणा कर दी। इस घोषणा से मेरठ के उद्यमी, व्यापारी चिंतित नहीं हैं। मेरठ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट फोरम (मिडफो) के रविन्द्र ऐलन, उपाध्यक्ष गिरीश कुमार, महामंत्री मैनपाल सिंह, सचिव आशीष वार्ष्णेय का कहना है कि उन्हें तो मेरठ में हवाई अड्डा चाहिए। मेरठ में हवाई अड्डा बनने से चहुंमुखी विकास होगा। खेल, हैंडलूम, हस्तशिल्प, बैंडबाजा, कैंची, ट्रांसफार्मर, पेपर, चीनी, ग्लास, टैफलॉन वायर, फूड एंड एग्रो उद्योग आदि की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए एयरपोर्ट मेरठ में होने की प्रतीक्षा में हैं। वहीं, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि चाहे स्मार्ट सिटी का मामला हो या हवाई अड्डे का, किसी शहर में बने, लेकिन मेरठ भी उसमें शामिल हो। हवाई अड्डे से मेरठ के व्यापार जगत को लाभ होगा। सांसद का दावा, 2018 में शुरू होगी मेरठ से उड़ान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का दावा है कि 2018 में मेरठ से घरेलू उड़ान तय है। इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि जेवर की घोषणा होने से मेरठ पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सब कुछ सही तरीके से हो रहा है। मेरठ से उड़ान तय है। जनता को मूर्ख बनाना भाजपा वाले बंद करें सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी का कहना है कि भाजपा के नेता मेरठ की जनता को मूर्ख बनाना बंद कर दें। केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद न तो स्मार्ट सिटी बनवा सके। अब मेरठ की जगह जेवर में हवाई अड्डा बनवा रहे हैं। यह मेरठ के लाखों लोगों का अपमान है। पांच शहरों से जोड़ने की है तैयारी नागरिक उड्डयन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मेरठ से घरेलू उड़ान के लिए अब सारी रिपोर्ट सकारात्मक है। केरल की कंपनी किटको की रिपोर्ट भी तैयार है। पहले चरण में मेरठ से पांच शहर लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर को जोड़ने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें