अग्निपथ योजना देश के लिए जरूरी, समय की मांग : संजय पुरी
अग्निपथ योजना देश के लिए बहुत जरूरी है और यह समय की मांग भी है। इससे पेंशन का बोझ कम होगा और इस बचत से सेना के आधुनिकीकरण में लाभ...

मेरठ। अग्निपथ योजना देश के लिए बहुत जरूरी है और यह समय की मांग भी है। इससे पेंशन का बोझ कम होगा और इस बचत से सेना के आधुनिकीकरण में लाभ मिलेगा। यह बातें उत्तर प्रदेश एनसीसी एडीजी मेजर जनरल संजय पुरी ने कही। वह सोमवार को मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तहत शुरू हुए पहले सिम्युलेटर शूटिंग रेंज के उद्घाटन अवसर पर आए थे।
मेरठ छावनी में सकुर्लर रोड स्थित 70वीं बटालियन एनसीसी मुख्यालय परिसर में सिम्युलेटर शूटिंग रेंज का देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर स्कूल-कॉलेज में छात्रों को एनसीसी जैसा प्रशिक्षण देने की कवायद चल रही है। एनसीसी निदेशालय लखनऊ अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। प्रदेश के हर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत एक एक सिम्युलेटर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष, कमान अधिकारी 70 यूपी वाहिनी एनसीसी कर्नल धवन के साथ फायरिग रेंज का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनु कुमार, सहयोगी एनसीसी अधिकारी मेजर लवकेश रूहेला, ले. मनीष कुमार, ले. उमेश कुमार, प्रथम अधिकारी सुबोध, कुंवर शहीद अली, सुंदर सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय पाल सिंह, सुबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सुबेदार बिशम्बर सिंह, पीएस मनकोटिया, नायब सूबेदार नरेश कुमार, हवलदार घार सिंह, वीरेंद्र कुमार, हवलदार अनिल कुमार, अमित शर्मा, हिमांशु यादव, कुशल पाल, मूलचंद, प्रिया सक्सेना व रानी सहयोग रहा।
