पालिका ने दस माह बाद भरवाई तहसील मैदान में पैठ
नगरपालिका मवाना ने मार्च 2020 से स्थगित हुई पैठ बाजार को रविवार को पहली बार लगवाया। साथ ही पालिका कर्मियों ने दुकानदारों से वसूली भी की। सोशल...
मवाना। संवाददाता
नगरपालिका मवाना ने मार्च 2020 से स्थगित हुई पैठ बाजार को रविवार को पहली बार लगवाया। साथ ही पालिका कर्मियों ने दुकानदारों से वसूली भी की। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया। इस वर्ष पालिका पैठ बाजार भरने का ठेका नहीं छोड़ सकी इससे पालिका प्रशासन को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
देश में कोरोना वायरत मार्च 2020 से फैलना शुरू हो गया था। जिसके बाद से हॉट बाजार व पैठ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद कई बार व्यापारी अफसरों से मिलकर पैठ बाजार लगवाने की अनुमति मांग रहे थे लेकिन अनुमति नहीं मिल रही थी। 19 अगस्त 2020 को शासन के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने डीएम को आदेश जारी कर कहा था कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 द्वारा पथ विक्रेताओं का सर्वे करते हुए उन्हें पालिका और पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाए क्योंकि कोरोना काल में आर्थिक रूप से सबसे अधिक पटरी दुकानदार व पैठ बाजार में आने वाले छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं। पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अफसरों से वार्ता करने के बाद रविवार को तहसील मैदान में व्यापारियों को पैठ बाजार लगाने की स्वीकृति दे दी गई। माइक पर बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी जारी की गई। भविष्य में भी सोशल डिसटेंस के साथ पैठ बाजार लगवाने की अनुमति दी जाएगी।
साढ़े सत्रह हजार बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
फोटो
मवाना। मवाना ब्लॉक क्षेत्र में 1505 स्थानों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक 17,500 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने बताया कि आज से पोलियो खुराक और टीकाकरण के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा।
किसान आंदोलन बना जनांदोलन, कई गांवों से किसान रवाना
फोटो
मवाना। संवाददाता
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगबीर सिंह गुर्जर और भाकियू अहलावत के प्रदेश सचिव मोनू पंवार के नेतृत्व में क्षेत्र से अनेक कारों का काफिला रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों के समर्थन में रवाना हुआ। जगबीर सिंह गुर्जर ने कहा कि यह किसी एक जाति का आंदोलन नहीं, बल्कि सर्व समाज और किसान का आंदोलन है। किसान शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम पूरी मजबूती के साथ किसान आंदोलन में किसान पुत्र होने के नाते पूर्ण समर्थन करते हैं। इस मौके पर किसान नेता मोनू पवार, सलीम अंसारी, युद्धवीर गुर्जर चेयरमैन, विपिन चौधरी, दीपक गिरी, कासिम जैदी, जीशान, मनोज भाटी, कलवा भैया, आदेश, राजेंद्र, सौरभ करीमपुर, नवीन गुर्जर, डॉ. शाहिद, राहुल गुर्जर, आबिद अंसारी सभासद आदि गए।
राम मंदिर के लिए समर्पण निधि का संग्रह किया
फोटो
मवाना। भगवान राम मंदिर सेवा समर्पण निधि के तहत मोहल्ला काबली गेट हस्तिनापुर रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक अंशु गौतम के द्वारा श्रीराम मंदिर हेतु समर्पण निधि दी गई। जिला मंत्री मनीष शर्मा, दीपक कश्यप, नगर मीडिया प्रभारी भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, तरुण, रजनीश विश्वकर्मा आदि रहे।
