
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आदित्य सिंह ने जीता कांस्य पदक
संक्षेप: Meerut News - मेरठ में 26 से 30 जुलाई तक सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई, जिसमें आदित्य सिंह ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने नोएडा के खिलाड़ियों को हराया और पिछले वर्ष से नियमित प्रशिक्षण के बाद यह सफलता...
मेरठ। सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता एसएसएस पब्लिक स्कूल मीरापुर में 26 से 30 जुलाई तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद, एसएसएस पब्लिक स्कूल, मीरापुर और नेहरू इंटरनेशनल स्कूल आदि स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चैतन्य स्कूल मेरठ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आदित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। नोएडा के खिलाड़ियों को हराकर यह पदक हासिल किया। उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। आदित्य सिंह के पिता अरविंद शेरावालिया और माता शोभा कश्यप दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक हैं। उनके मार्गदर्शन में आदित्य ने पिछले एक वर्ष से ताइक्वांडो और किकबॉक्सिंग का नियमित प्रशिक्षण लिया है।

आदित्य ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है। अब वह अगस्त माह में चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रवण रेड्डी, आर.आई. हरि दुर्गा प्रसाद, डीन अंकित अरोड़ा, और शारीरिक शिक्षक नवीन दलाल ने आदित्य को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




