ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअभिनेता साहिल खान के कार्यक्रम आयोजकों पर मुकदमा

अभिनेता साहिल खान के कार्यक्रम आयोजकों पर मुकदमा

- कार्यक्रम में आए 6 बाउंसरों को हुड़दंग मचाने पर एसएसपी ने पकड़वाया थाअभिनेता साहिल खान के कार्यक्रम आयोजकों पर मुकदमाअभिनेता साहिल खान के...

अभिनेता साहिल खान के कार्यक्रम आयोजकों पर मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

अभिनेता साहिल खान का कार्यक्रम बिना अनुमति बुधवार को मेरठ में कराया गया। पुलिस की ओर से नौचंदी थाने में तीन आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साहिल खान के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो सवार बाउंसरों को सड़क पर उत्पात मचाने के दौरान बुधवार शाम एसएसपी ने पकड़वाया था। सभी आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जिस स्कार्पियो को पकड़ा गया, वह तिहाड़ के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा की थी। कार्यक्रम स्थल पर हुई अराजकता और बवाल को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह था मामला

गढ़ रोड पर बुधवार को अभिनेता साहिल खान को जिम सप्लीमेंट शॉप के उद्धाटन के लिए बुलाया गया। इस दौरान भारी भीड़ जुट गई और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह से लाठियां फटकार कर हालात काबू किए और अभिनेता साहिल खान को सुरक्षित निकाला। वापसी में साहिल खान के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो सवार बाउंसरों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था। हुड़दंग करते हुए गाड़ी से बाहर लटक कर सेल्फी लेते रहे। सड़क पर अराजकता का माहौल बन गया। इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने कार का पीछा किया और मैसेज भी फ्लैश कराया। इसके बाद टीपीनगर पुलिस ने वेदव्यासपुरी चौकी पर इस स्कॉर्पियो को पकड़ा। इस स्कार्पियो में छह बाउंसर कृष्ण कुमार, खुर्शीद, यथार्थ शर्मा, बादल, तरुण, प्रिंस को पकड़ा गया। इन सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े