Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठHorrific Acid Attack on Woman by In-Laws Police Inaction Sparks Outrage

पति पर तेजाब पिलाकर आवाज बंद करने का आरोप

मेरठ। एसएसपी आफिस पर बुधवार को आए एक मामले ने सनसनी फैला दी। मामला एक

पति पर तेजाब पिलाकर आवाज बंद करने का आरोप
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 4 Sep 2024 08:58 PM
हमें फॉलो करें

एसएसपी आफिस पर बुधवार को आए एक मामले ने सनसनी फैला दी। मामला एक युवती से जुड़ा था, जो ठीक से बोल नहीं पा रही थी। आरोप है कि युवती के पति ने आवाज दबाने के लिए उसे तेजाब पिला दिया। चौकाने वाली बात यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी विवेचक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। फुफेरे भाई ने बताया कि पिता की मौत होने के बाद उन्होंने ही तीन वर्ष पहले अपनी बहन की शादी यहां लोहियानगर निवासी युवक से की थी। शादी की पहली रात को ही बहन के साथ मारपीट की गई और बाइक न लाने का ताना दिया गया। बहन लोकलाज के कारण सबकुछ बर्दाश्त करती रही लेकिन धीरे धीरे ससुरालियों की ज्यादती बढ़ गई। 15 अगस्त, 2024 को ससुराल पक्ष ने उनकी बहन को तेजाब पिला दिया। इससे उनकी बहन की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी तरह जान बची लेकिन उसकी आवाज चली गई। इसके बाद उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कई महीने बीतने के बाद भी विवेचक ने अस्पताल से उनकी बहन की डाक्टरी कागजात नहीं लिए हैं। जिस तरह का जवाब मिल रहा है, उसे साफ पता चलता है कि वह आरोपियों से साठ गांठ कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें पता चला कि ससुराल पक्ष ने उनके खिलाफ एक मुकदमा कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराया है जोकि पूरी तरह गलत है। उन्हें अब न्याय मिलने तक की उम्मीद नहीं बची। उन्होंने मांग की कि इस मामले की विवेचना किसी अन्य थाने से कराई जाए ताकि आरोपी सलाखों के पीछे जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें