ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजनसंख्या नियंत्रित करें, पौधों की संख्या बढ़ाएं

जनसंख्या नियंत्रित करें, पौधों की संख्या बढ़ाएं

विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला शाखा की ओर से गांव जसड़ सुल्ताननगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पीपल, बेल, गुलमोहर, जामुन, नीम आदि के पौधे...

जनसंख्या नियंत्रित करें, पौधों की संख्या बढ़ाएं
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 12 Jul 2019 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला शाखा की ओर से गांव जसड़ सुल्ताननगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पीपल, बेल, गुलमोहर, जामुन, नीम आदि के पौधे रोपे और उनके संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रित करने और पौधों की संख्या बढ़ाने की अपील की गई।

देश की बढ़ती जनसंख्या के प्रति चिंता व्यक्त की। देश में बढ़ती जनसंख्या बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण है। इस कारण लंबे समय से सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चला रही है तथा विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार से इस समस्या पर कानून बनाने की मांग भी की जा रही है। कार्यक्रम में आह्वान अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार, आह्वान सदस्य एडवोकेट कुंवर हामिद रोनक, अमित, राहुल, अनवर, शादान, शाद, साजिद, महबूब, कामिल, सोनू, अभिषेक, इरशाद, महताब, अब्दुल, रहमान, अबरार, अलजैद, सलमान, प्रशांत, कपिल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें