ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदौराला में व्यापारी के गोदाम से पटाखों का जखीरा पकड़ा

दौराला में व्यापारी के गोदाम से पटाखों का जखीरा पकड़ा

दौराला में व्यापारी के गोदाम से पटाखों का जखीरा पकड़ा

दौराला में व्यापारी के गोदाम से पटाखों का जखीरा पकड़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 25 Sep 2023 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दीपावली से पहले दौराला के मिल बाजार के एक व्यापारी के दौराला मार्ग स्थित गोदाम से पटाखों का जखीरा पकड़ा। पुलिस गोदाम से लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के पटाखों को दो टाटा मैजिक में भरकर थाने ले आई। पुलिस ने गोदाम मालिक व्यापारी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना पर दौराला-सरधना मार्ग रेलवे ओवरब्रिज से दौराला गांव की ओर जा रहे एक मकान में लाखों रुपये के पटाखे पकड़े। पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लेते हुए मनोहर की पट्टी कस्बा दौराला ​स्थित गोदाम पर बरामद पटाखों को दो टाटा मैजिक में भरकर थाने ले आई। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि गोदाम में पटाखों का भंडारण कर रहे मिल बाजार निवासी गौरव कुमार सिंघल को पकड़ लिया। पुलिस ने व्यापारी के गोदाम से लगभग 29 बड़ी पेटी पटाखों की लगभग पांच ​क्विंटल 30 किलो वजन की बरामद की। जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

दीपावली से पहले इतनी मात्रा में पटाखे मिलने से पुलिस मुस्तैद हो गई है। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों ने अभी से पटाखों का भंडारण करना शुरू कर दिया है। प्रतिबंध होने के चलते यह लोग दो से तीन गुने दामों पर इन पटाखों को बेचते हैं। पटाखों को सील कर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जानकारी हासिल कर रही है कि दौराला में कहीं ओर तो पटाखों का भंडारण नहीं हो रहा है। वही भारी मात्रा में गोदाम से अवैध पटाखों का जखीरा मिलने से स्थानीय लोगो में चर्चा रही कि अवैध पटाखो कारोबारियो की वजह से दौराला बारूद के ढेर पर बैठा है। दीपावली पर बाजार में दो दर्जन से अधिक व्यापारी फुटकर और थोक के भाव में पटाखे बेचते हैं। जब एक व्यापारी के एक गोदाम से इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए तो बाकि में कितने मिलेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें