ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबीएससी में 99% पास, प्रैक्टिकल में 100% नंबर

बीएससी में 99% पास, प्रैक्टिकल में 100% नंबर

-कोरोना में केवल एक कोड के पेपर की थी सुविधा, प्रैक्टिकल भी नहीं हुए -गणित

बीएससी में 99% पास, प्रैक्टिकल में 100% नंबर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण से केवल एक पेपर कोड की परीक्षा, सौ सवालों में से कोई 75 का जवाब देने और प्रैक्टिकल कराने के बजाय थ्योरी के आधार पर नंबर देने की योजना का छात्रों को जबरदस्त फायदा मिला है। गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विवि के बीएससी फाइनल ईयर के रिजल्ट में 99 फीसदी छात्र पास हो गए हैं। परीक्षा देने वालों में से मात्र सात छात्र ही फेल हुए हैं। प्रैक्टिकल में छात्रों को सौ फीसदी नंबर मिले हैं। गणित में भी छात्रों को सौ फीसदी नंबरों की सौगात मिली है। कोरोना के चलते विवि में बीएससी का यह पहला रिजल्ट है जिसमें परीक्षा देने वाले लगभग सभी छात्र पास हो गए हैं।

विवि के अनुसार बीएससी फाइनल के छात्र आज से वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। विवि के मुताबिक 10 हजार 447 में से 10 हजार चार सौ छात्र पास हो गए हैं। सत्र 2020-21 में फाइनल ईयर में विवि का यह पहला रिजल्ट है। जल्द बीए और बीकॉम फाइनल के रिजल्ट भी आने की उम्मीद है। विवि के मुताबिक प्रैक्टिकल में छात्र को थ्योरी के आधार पर अंक दिए गए हैं। इसमें छात्र ने थ्येारी में जितने नंबर प्राप्त किए उसमें विवि ने 15 फीसदी अतिरिक्त नंबर जोड़े। इससे छात्रों के प्रैक्टिकल में सौ फीसदी नंबर तक मिल गए। उक्त रिजल्ट में छह हजार से अधिक छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े