ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ मंडल से 76 छात्र लखनऊ रवाना

मेरठ मंडल से 76 छात्र लखनऊ रवाना

67वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन लखनऊ में एक से चार नवंबर तक किया जायेगा। उसमें शामिल होने के लिए मेरठ...

मेरठ मंडल से 76 छात्र लखनऊ रवाना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 01 Nov 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

67वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन लखनऊ में एक से चार नवंबर तक किया जायेगा। उसमें शामिल होने के लिए मेरठ मंडल से 76 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

मंगलवार देर शाम संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ओंकार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, मंडलीय आयोजन के आयोजक डॉ. मेघराज सिंह ने 76 छात्र-छात्राओं के साथ 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दो बसों के माध्यम से मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया। मेरठ से 12 छात्र व 14 छात्राएं, बागपत से छह छात्र व एक छात्रा, हापुड़ से एक छात्र व एक छात्रा, गाजियाबाद से एक छात्र व तीन छात्राएं, बुलंदशहर से 16 छात्र व 12 छात्राएं गौतम बुद्धनगर से तीन छात्र व 7 छात्राएं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। कोच मैनेजर के रूप में कपिल कुमार सिरोही, सतेन्द्र बहादुर सिंह, आरती व सोनिया को भेजा गया है। यह जानकारी मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. मेघराज सिंह ने दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े