ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ में 716 संक्रमित, 10 की मौत

मेरठ में 716 संक्रमित, 10 की मौत

मेरठ में अब लखनऊ की तरह कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई है। शनिवार को रिकार्ड 716 संक्रमित मरीज मिले। वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह...

मेरठ में 716 संक्रमित, 10 की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 18 Apr 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ में अब लखनऊ की तरह कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई है। शनिवार को रिकार्ड 716 संक्रमित मरीज मिले। वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह मेरठ, सहारनपुर मंडल के अन्य छह जिलों और बिजनौर में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो गई है। इन सात जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के नए केस 1427 मिले। मेरठ के 716 समेत कुल 2143 संक्रमित मिले। मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान 10 की मौत हो गई।

शनिवार को मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली जिलों में एक बार फिर रिकार्ड केस मिले। मेरठ में कोरोना संक्रमण काल का रिकार्ड 716 नए केस की पुष्टि हुई। बुलंदशहर में 350, सहारनपुर में 310, मुजफ्फरनगर में 294 और शामली जिले में 209 केस मिले। बिजनौर में 116 नए संक्रमित मिले। वहीं, हापुड़ में 88 और बागपत जिले में 60 नए केस की पुष्टि हुई है। इस तरह आठ जिलों में शनिवार को 2143 नए केस की पुष्टि से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब शामली जैसे छोटे जिलों में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। शनिवार को मेरठ में पांच, बुलंदशहर के तीन, बागपत, मुरादनगर (गाजियाबाद) के एक मरीज की मेडिकल कालेज में मौत हो गई।

मेरठ कोरोना अपडेट

मेरठ 716, 05

बुलन्दशहर 350, 03

सहारनपुर 310

मुजफ्फरनगर 294, 01

शामली 209

बिजनौर 116, 01 मौत

हापुड़ 88

बागपत 60, 01

कुल 2143, 11 मौत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें