डेंगू के 65 फीसदी मरीज शहरी
मेरठ। संवाददाता दो विभाग (नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग) मिलकर पिछले एक महीने से...

मेरठ। संवाददाता
दो विभाग (नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग) मिलकर पिछले एक महीने से एंटी लार्वा फॉगिंग का दावा कर रहे हैं, इसके बावजूद तस्वीर डराने वाली है। डेंगू और वायरल के 65 फीसदी मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 35 फीसदी का आंकड़ा सामने आया है।
मेट्रो शहर कहे जाने वाले मेरठ में साफ-सफाई ठीक नहीं होने से डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। लोगों से साफ-सफाई की अपील की गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में 1900-2000 मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं। इसमें बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
...............
जनपद में डेंगू वायरल अपने पैर पसार रहा है। इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों का आंकड़ा 65 व 35 फीसदी का है। घर-घर सर्वे चल रहा है।
डा. अशोक तालियान, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी
