परतापुर। संवाददाता
गेझा मार्ग स्थित विवाह मंडप में दूल्हे के पिता के बैग से 50 हजार रुपए उड़ा लिए गए। आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला चार दिन पहले का है। सोमवार को इस संबंध में पीड़ित सिपाही की ओर से तहरीर दी गई है।
बहरामगढ़ के रहने वाले अनुज कुमार यूपी पुलिस में सिपाही हैं और उनकी तैनाती शाहजहांपुर में है। 25 नवंबर को अनुज की शादी गेझा रोड स्थित राजफार्म हाउस में थी। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान उनके पिता से किसी ने दो हजार रुपये मांगे। उन्होंने बैग से पैसे दिए लेकिन उसकी चेन बंद करना भूल गए। इस बीच, उनके बगल में खड़े युवक ने बैग से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है।