ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदौराला में 480 की हुई जांच, 6 निकले कोरोना संक्रमित

दौराला में 480 की हुई जांच, 6 निकले कोरोना संक्रमित

दौराला में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग बढ़ते संक्रमण के चलते जांच में...

दौराला में 480 की हुई जांच, 6 निकले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 09 Apr 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

दौराला में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग बढ़ते संक्रमण के चलते जांच में तेजी के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी के अलावा विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर एंटीजन किट से 480 लोगों की कोरोना जांच की गई है और सीएचसी पर नोडल अधिकारी डा. प्रदीप कुमार की देखरेख में चिकित्सकों की टीम ने 280 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया है। बताया कि कोरोना की जांच में रुड़की रोड की एटूजेड कालोनी, पल्लवपुरम व दौराला निवासी लोगों सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों को होमआइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें