ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकाउंसिलिंग खत्म होने को, सीटें 33 हजार खाली

काउंसिलिंग खत्म होने को, सीटें 33 हजार खाली

प्रदेशभर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए जारी बीएड काउंसिलिंग में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध निजी कॉलेजों को बड़ा झटका लगा है। काउंसिलिंग के आखिरी दौर के बावजूद यूनिवर्सिटी में बीएड की 33 हजार से...

काउंसिलिंग खत्म होने को, सीटें 33 हजार खाली
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 19 Jun 2018 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेशभर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए जारी बीएड काउंसिलिंग में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध निजी कॉलेजों को बड़ा झटका लगा है। काउंसिलिंग के आखिरी दौर के बावजूद यूनिवर्सिटी में बीएड की 33 हजार से ज्यादा सीटें खाली चल रही हैं। केवल एडेड और राजकीय कॉलेजों को छोड़ किसी भी निजी कॉलेज में सीट नहीं भर सकी हैं। आखिरी राउंड के आवंटन के बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों पर केवल पूल काउंसिलिंग से छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। इसके बाद कॉलेजों के पास सीट भरने के लिए केवल सीधे प्रवेश का ही विकल्प रहेगा।

बीएड में प्रवेश के लिए इस वक्त काउंसिलिंग चल रही है। चार चरणों में काउंसिलिंग से इन कॉलेजों में सीट भरी जानी थी, लेकिन तीन चरणों में पूरी हो चुकी काउंसिलिंग में कॉलेजों का बुरा हाल है। लखनऊ यूनिवर्सिटी तीन चरण पूर करते हुए इनका रिजल्ट जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी में कॉलेजों की 33 हजार 371 सीटों पर प्रवेश नहीं हुए। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सीसीएसयू से संबद्ध राजकीय एवं एडेड कॉलेजों में सरकारी स्कीम में जारी बीएड की सीटें ही भर सकी हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में आर्ट्स एवं कॉमर्स स्ट्रीम में सर्वाधिक 24 हजार 46 जबिक साइंस स्ट्रीम में 9325 सीटें रिक्त हैं। यूनिवर्सिटी में बीएड की करीब 35 हजार सीटें हैं। साफ चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अभी तक 90 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं।

एक चरण का रिजल्ट बाकी, फिर पूल काउंसिलिंग

बीएड काउंसिलिंग में चौथे चरण में आज और कल रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस लॉक का अंतिम मौका है। जल्द ही इस राउंड का आवंटन भी जारी हो जाएगा। लेकिन इस राउंड में भी यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को बहुत उम्मीद नहीं है। इसके बाद रिक्त सीटों पर 28 जून से पूल काउंसिलिंग होगी। पूल काउंसिलिंग चार जुलाई तक चलेगी। यूनिवर्सिटी ने पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया तय कर दी है। छात्रों को पूल काउंसिलिंग के लिए कॉलेजों की पूरी फीस जमा करानी होगी।

ये छात्र हो सकेंगे पूल काउंसिलिंग में शामिल

-----------------------------------------

-एंट्रेंस में शामिल वे सभी छात्र जो पहले चरण की काउंसिलिंग में पंजीकरण नहीं करा सके।

-वो सभी छात्र जिन्होंने पंजीकरण तो कराया, लेकिन सीट आवंटित नहीं हो सकी।

-ऐसे छात्र जिन्होंने पंजीकरण भी कराया और सीट भी आवंटित हो गई, लेकिन कॉलेज की शेष फीस जमा नहीं करा सके।

-अर्ह छात्र पूल काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण फीस 750 रुपये होगी जो वापस नहीं होगी।

-51250 रुपये कॉलेज की फीस देनी होगी। जीरो फीस वाले एससी-एसटी के छात्रों को पांच हजार रुपये जमा कराने होंगे।

-कॉलेज आवंटित नहीं होने की स्थिति में ही यह फीस छात्र को वापस मिल सकेगी।

--------------------------------------------

ये छात्र पूल काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे

---------------------------------------------

-ऐसे छात्र जिन्हें पहले चरण में एडेड-राजकीय कॉलेज आवंटित हुए, लेकिन कॉलेज में बकाया फीस जमा नहीं कर सके।

-जिन छात्रों को सेल्फ फाइनेंस कॉलेज आवंटित हुआ और फीस जमा कर दी।

-पहले चरण में एससी-एसटी के ऐसे छात्र जिन्होंने जीरो फीस क्लेम किया और उन्हें सीट आवंटित कर दी गईं।

-----------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें