भाजपा नेता, सिपाही समेत 25 संक्रमितों की मौत

मेरठ में मंगलवार को कोरोना के 806 नए केस सामने आए। भाजपा नेता और सिपाही सहित कुल 25 संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि इसमें कई दूसरे जनपद के रहने...

भाजपा नेता, सिपाही समेत 25 संक्रमितों की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 4 May 2021 09:45 PM
हमें फॉलो करें

मेरठ में मंगलवार को कोरोना के 806 नए केस सामने आए। भाजपा नेता और सिपाही सहित कुल 25 संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि इसमें कई दूसरे जनपद के रहने वाले हैं जो मेरठ के अस्पतालों में उपचाराधीन थे। पंचायत चुनाव की मतगणना के चलते कम टेस्टिंग हुई।

मंगलवार को कोरोना के संभावित 6826 मरीजों की जांच की गई। इस जांच के बाद 6652 सैंपल की रिपोर्ट में 806 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा मेडिकल के कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पांच अन्य की मौत की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के डिविजनल सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि एप्सनोवा में दो, सुभारती में दो, केएमसी में दो और एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत होने की सूचना मौखिक रूप में दी गई। हालांकि इन अस्पतालों ने मौत की सूचनाओं को अभी पोर्टल में दर्ज नहीं किया। डीएसओ के मुताबिक, निजी अस्पतालों में मरने वाले कई मरीज दूसरे जनपदों के भी हैं। इनकी गिनती उसी जिले में होगी, जहां के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें