ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसात जिलों में 208 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत

सात जिलों में 208 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत

मेरठ, सहारनपुर मंडल और बिजनौर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को वेस्ट यूपी के सात जिलों में 208 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। वहीं बुलन्दशहर में दो, सहारनपुर में एक की मौत हो...

सात जिलों में 208 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 31 Jul 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ, सहारनपुर मंडल और बिजनौर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को वेस्ट यूपी के सात जिलों में 208 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। वहीं बुलन्दशहर में दो, सहारनपुर में एक की मौत हो गई। मेरठ में 34 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2100 को पार कर गई है। अब मेरठ जिले में कुल संक्रमित 2103 हो गए हैं।

गुरुवार को मेरठ में इंजीनियर, वकील, पेंशनर, पुलिसकर्मी, छात्र सहित 34 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

गुरुवार को बिजनौर में 34 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब कुल संख्या 704 हो गई है।

बुलन्दशहर जिले में 41 कोरोना पॉजिटिव और मिले। वहीं लेखपाल की पत्नी समेत दो की मौत हो गई है।

सहारनपुर जिले में 36 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। एक मरीज की मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हापुड़ में 32 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर में 23 और की पुष्टि हुई।

शामली में आठ और पॉजिटिव मिले। कुल संख्या 394 हो गई है।

इस तरह मेरठ मंडल के दो, सहारनपुर मंडल के तीन और बिजनौर जिले में गुरुवार को कुल 174 और कोरोना पॉजिटिव मिले। तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कोरोना अपडेट

बुलन्दशहर 41, 02 की मौत

सहारनपुर 36, 01 की मौत

हापुड़ 32

बिजनौर 34

मुजफ्फरनगर 23

शामली 08

कुल 208, 03 मौत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें