ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ के 20 किसानों को लखनऊ में मिला अंशदान

मेरठ के 20 किसानों को लखनऊ में मिला अंशदान

सहकारी गन्ना समितियों और सहकारी चीनी मिल समितियों के अंशधारक किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र का विवरण किया गया। लखनऊ मुख्यालय में जिले के 20 किसानों...

मेरठ के 20 किसानों को लखनऊ में मिला अंशदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 12 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। सहकारी गन्ना समितियों और सहकारी चीनी मिल समितियों के अंशधारक किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र का विवरण किया गया। लखनऊ मुख्यालय में जिले के 20 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंशदान प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं जिले में गन्ना विभाग की ओर से 100 किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि मुख्यलाय लखनऊ में नंगलामल से कुलदीप कुमार, भटीपुरा से रतनपाल सिंह, अहमदपुरी, गगोल से ओमप्रकाश, खरखौदा के महेश चंदर, तलहेटा से रविंद्र, बाड़म से नीरज, चिंदौड़ी से पंकज कुमार, रोहटा से अमित कुमार, रसूलपुर गांवड़ी के विनोद कुमार भाटी, इकवारा से रघुराज, जयसिंहपुर से चंद्रहास, बहसूमा से राजपाल, इकवारा से कैलाश चंद, नाहली से विकास कुमार, नवादा से लाखन सिंह, जुल्हैड़ा से राजेंद्र पाल, देदवा से नवाब सिंह, कुशावली से विनोद सैनी, मंडौरा से वेदव्रत आर्य को अंशदान प्रमाण पत्र दिए गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें