मेरठ के 20 किसानों को लखनऊ में मिला अंशदान
सहकारी गन्ना समितियों और सहकारी चीनी मिल समितियों के अंशधारक किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र का विवरण किया गया। लखनऊ मुख्यालय में जिले के 20 किसानों...

मेरठ। सहकारी गन्ना समितियों और सहकारी चीनी मिल समितियों के अंशधारक किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र का विवरण किया गया। लखनऊ मुख्यालय में जिले के 20 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंशदान प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं जिले में गन्ना विभाग की ओर से 100 किसानों को अंशदान प्रमाण पत्र दिए गए।
जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि मुख्यलाय लखनऊ में नंगलामल से कुलदीप कुमार, भटीपुरा से रतनपाल सिंह, अहमदपुरी, गगोल से ओमप्रकाश, खरखौदा के महेश चंदर, तलहेटा से रविंद्र, बाड़म से नीरज, चिंदौड़ी से पंकज कुमार, रोहटा से अमित कुमार, रसूलपुर गांवड़ी के विनोद कुमार भाटी, इकवारा से रघुराज, जयसिंहपुर से चंद्रहास, बहसूमा से राजपाल, इकवारा से कैलाश चंद, नाहली से विकास कुमार, नवादा से लाखन सिंह, जुल्हैड़ा से राजेंद्र पाल, देदवा से नवाब सिंह, कुशावली से विनोद सैनी, मंडौरा से वेदव्रत आर्य को अंशदान प्रमाण पत्र दिए गए।
