अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की 15 बीघा खेतीहर भूमि जब्त
गैंगस्टर शमीम बंजारा के भाई अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा और डायरेक्टर एए.बंजारा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई अकबर बंजारा की लगभग 15...

मेरठ/ बिजनौर। गैंगस्टर शमीम बंजारा के भाई अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा और डायरेक्टर एए.बंजारा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई अकबर बंजारा की लगभग 15 बीघा खेतिहर भूमि को जब्त कर तहसीलदार नगीना अवनीश कुमार के सुपुर्द कर दिया गया। इस भूमि की कीमत करीब 60 लाख बताई गई है। कार्रवाई के दौरान सीओ मवाना और बढ़ापुर थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स सहित मौजूद रहे।
सोमवार को डीएम मेरठ के आदेश पर मवाना और बहसूमा पुलिस थाना बढ़ापुर पहुंची। वहां से तहसीलदार नगीना राजस्व टीम और थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर, उपनिरीक्षक संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के गांव मिठोपुर पहुंचे। वहां शमीम बंजारा के भाई अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारन फलावदा के नाम से खरीदी गई लगभग 15 बीघा खेतिहर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है को जब्त कर लिया गया। इसे तहसीलदार नगीना अवनीश कुमार के सुपुर्द कर दिया गया। खेतिहर भूमि को सुपुर्दगी में लेने के बाद नगीना तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि इस भूमि पर सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
