इंचौली में शराब से 10वीं मौत, खानापूर्ति करने पहुंची आबकारी टीम
इंचौली के नंगला साधारणपुर गांव में जहरीली शराब से मंगलवार को 10वीं मौत हो गई। इससे पहले नौ लोगों की जान जा चुकी है और इनमें से किसी का भी...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
इंचौली के नंगला साधारणपुर गांव में जहरीली शराब से मंगलवार को 10वीं मौत हो गई। इससे पहले नौ लोगों की जान जा चुकी है और इनमें से किसी का भी पोस्टमार्टम पुलिस-प्रशासन ने नहीं कराया। जांच के नाम पर आबकारी टीम गांव पहुंची और देर रात तक दबिश देती रही। मामले में एक पार्टी विशेष से जुड़े व्यक्ति का नाम भी सामने आया है।
नंगला साधारण पुर गांव में मतदान से दो दिन पहले धड़ल्ले से शराब बांटी गई। इसी शराब को पीने से कई लोगों की गांव में हालत खराब हो गई। कुछ लोगों ने गांव में ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी अस्पताल पहुंच गए। सोमवार शाम तक गांव के नौ लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह जॉनी पुत्र हरपाल की भी मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या अब 10 हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन ने किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया। गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि प्रधान पद के एक प्रत्याशी के साथ मिलकर पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को कुछ रकम का लालच दिया है और अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। ताकि शराब से मौत की पुष्टि न होने पाए।
-------
खानापूर्ति करने पहुंची आबकारी टीम
आबकारी टीम शराब से मौत की सूचना पर पहले इंचौली थाने पहुंची। यहां आधे घंटे रुकने के बाद पुलिस टीम के साथ गांव गई। वहां पूछताछ के बाद टीम वापस लौट आई। न तो बांटी गई शराब को लेकर कोई छानबीन की, न ही बाकी कोई जांच की।
-------
इनकी हुई है मौत
1- नीरज पुत्र नत्थू।
2- कपिल पुत्र विजयपाल।
3- बिजेंद्र पुत्र रामजीलाल।
4- दीपक पुत्र बिजेंद्र।
5 - मनबीर पुत्र राजपाल।
6- रकम सिंह पुत्र इकराम।
7- ब्रजभूषण पुत्र हरपाल।
8- बॉबी पुत्र शेर सिंह।
9- सुमित पुत्र भगवत।
10- जोनी पुत्र हरपाल।
---------
कुछ लोगों की मौत बीमारी के कारण बताई गई है। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं। कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ
