ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठयूपी में शत-प्रतिशत पहली डोज चार दिन में लग जाएगी: योगी

यूपी में शत-प्रतिशत पहली डोज चार दिन में लग जाएगी: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 99 फीसदी लोगों को पहली डोज लग जाएगी। चार दिन के भीतर यह शत-प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों...

यूपी में शत-प्रतिशत पहली डोज चार दिन में लग जाएगी: योगी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 28 Jan 2022 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 99 फीसदी लोगों को पहली डोज लग जाएगी। चार दिन के भीतर यह शत-प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने टीकाकरण को लेकर जनता को गुमराह किया। लेकिन हमने तीसरी लहर को नियंत्रित किया। यूपी ने जीवन और जीविका बचाई। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां मेडिकल कॉलेज स्थित आंबेडकर कॉलेज में कोविड तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा आज दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह कार द्वारा मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने कोविड प्रबंधन का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था देखी। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। प्रेस वार्ता के बाद सीएम चुनाव प्रचार के लिए कंकरखेडा के लिए निकल गए। वहां घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें