Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठ10 Rupee Torn Note Sparks Violent Clash in Kithor s Mahalwala Village

दस रुपये के फटे नोट ने कराया बवाल, जमकर चले हॉकी डंडे

किठौर के महलवाला गांव में 10 रुपये के फटे नोट को लेकर विवाद हुआ। दुकानदार ने फटा नोट लेने से मना किया तो ग्राहक ने अपने साथियों के साथ दुकानदार को पीटा। दोनों पक्षों में डंडे और हॉकी चले। पुलिस ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 Aug 2024 08:38 PM
share Share

किठौर के महलवाला गांव में 10 रुपये के फटे नोट ने बवाल करा दिया। दुकानदार ने फटा नोट लेने से मना किया तो ग्राहक ने अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार को जमकर पीटा। बचाव में आए परिजनों पर भी कातिलाना हमला किया गया। इस दौरान दोनों पक्ष में डंडे और हॉकी चले। वारदात की वीडियो भी सामने आई है। महलवाला गांव निवासी चंदकिरण गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। इनकी दुकान पर 20 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे गांव निवासी बिलाल कुछ सामान लेने पहुंचा। सामान लेने के बाद बिलाल ने 10 रुपये का फटा हुआ नोट चंदकिरण को दिया, जिसे लेने से चंदकिरण ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो बिलाल मौके से चला गया, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे बिलाल, आमिल और रईस, कैफ और जैद, इकबाल, शादाब समेत कुछ लोगों ने चंदकिरण पर हमला बोल दिया। हमले की जानकारी पर चंदकिरण के परिजन भी बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गई। जमकर हॉकी डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान चंदकिरण के चाचा अमरीश की टांग टूट गई। चाचा ललित और धर्मवीर को सिर में चोट आई। परिवार के बाकी सदस्य भी घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले के समय पीड़ित चंदकिरण पक्ष की कुछ महिलाओं ने हमलावरों की वीडियो बना ली थी। इस वीडियो में आरोपी डंडों और हॉकी से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। चंदकिरण की तहरीर पर पुलिस ने बिलाल समेत उसके पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रईस और शादाब की गिरफ्तारी की है। बाकी आरोपियों की तलाश में टीम को लगाया गया है।

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित

पीड़ित पक्ष के लोग घायलों को लेकर बुधवार दोपहर के समय एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे थे। यहां पर बताया कि हमला पहले से ही तैयारी करके किया गया था। आरोपियों के पास हथियार होने का भी आरोप लगाया गया। इसके बाद किठौर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया।

10 रुपये के फटे नोट को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। तुरंत ही मुकदमा दर्ज कराया गया था और दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। गांव में पूरी तरह से शांति है और पुलिस निगरानी भी कर रही है।

डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें