मेरठ में हाईवे पर मौजूद मकान में सामूहिक धर्मांतरण की साजिश, भाजपाइयों ने किया हंगामा, शिकायत पर दौड़ी पुलिस
मेरठ में विहिप नेता और भाजपाइयों को शिकायत मिली कि कंकरखेड़ा इलाके में खडौली स्थित मकान में धर्मांतरण की साजिश हो रही है। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस पहुंची, जिसके बाद छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
मेरठ जिले के खड़ौली में भाजपाइयों और विहिप पदाधिकारियों ने एक मकान के बाहर हंगामा करते हुए धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस पहुंची, जिसके बाद छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि यहां लोगों को रकम का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था और इसे काफी समय से अंजाम दिया जा रहा था।
विहिप के कुछ पदाधिकारी और भाजपाइयों को शिकायत मिली कि कंकरखेड़ा इलाके में खडौली स्थित मकान में धर्मांतरण की साजिश हो रही है। यहां एक महिला कुछ समय से रहने आई है और रविवार को इसी मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन कराया जाता है। रविवार दोपहर विहिप महामंत्री मनोज त्यागी और रंजना वर्मा पदाधिकारियों के साथ मकान पर पहुंच गए। इस दौरान मकान का गेट खुलवाने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया। मकान में मौजूद लोगों ने विहिप कार्यकर्ताओं से अभद्रता कर दी। हाथापाई तक नौबत पहुंच गई। इसके बाद कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
हंगामा बढ़ा तो प्रार्थना सभा के लिए आए करीब 12 से 15 लोग मौके से निकल भागे। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया। विहिप महानगर मंत्री मनोज त्यागी, रंजना वर्मा ने धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया। पुलिस ने एक लाउडस्पीकर व कुछ कागजात कब्जे में लिए। इस मामले में एक पास्टर सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। भाजपा नेता मनोज सैनी, सुभाष चंद्र, वीरेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, विजेंद्र, जितेंद्र और विजय भरत शर्मा मौजूद रहे।
पहले भी लगाया था धर्मांतरण का आरोप
कंकरखेड़ा में करीब डेढ़ साल पहले शोभापुर चौकी के पीछे बनी एक कॉलोनी में धर्मांतरण के आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने हंगामा किया था, जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। उस समय पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। जांच में दिल्ली और गाजियाबाद से इस संगठन को रकम आने की जानकारी मिली थी। बाद में मेरठ में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां झुग्गी बस्ती में भाजपाइयों ने धर्मांतरण की साजिश की शिकायत की थी। यहां भी पास्टर समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस को कुछ लोगों ने धर्मांतरण के संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर मिली है। पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।