Hindi NewsUP NewsMaulana who came to perform Nikaah for the second time was caught red handed by his first wife
दूसरी बार निकाह करने पहुंचे मौलाना को पहली बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा, बारात घर में चले लात घूसे

दूसरी बार निकाह करने पहुंचे मौलाना को पहली बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा, बारात घर में चले लात घूसे

संक्षेप: बरेली में एक मौलाना दूसरी बार निकाह करने पहुंच गया। जब इस बात की भनक उसकी पहली बीवी को पता चली तो वह बारात घर पहुंच गई। जहां मौलाना ने परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। 

Tue, 16 Sep 2025 05:47 PMPawan Kumar Sharma भाषा, बरेली
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में एक मौलाना दूसरी बार निकाह करने पहुंच गया। जब इस बात की भनक उसकी पहली बीवी को पता चली तो वह बारात घर पहुंच गई। जहां मौलाना ने परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ये मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौलाना हैदर हुसैन, उसके बहनोई रफीक अहमद और पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 (महिला के पति और रिश्तेदारों द्वारा की गई क्रूरता) और धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, शाही याना क्षेत्र के ग्राम चक्रवात भगवतीपुर के रहने वाले मौलाना हैदर हुसैन का निकाह दो फरवरी 2025 को नर्गिस बेगम से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही मौलाना और उसके परिजन इस रिश्ते से असंतुष्ट रहने लगे। इसी बीच मौलाना को कस्बे में रहने वाली एक अन्य युवती पसंद आ गई और रविवार को वह अपने पिता, बहनोई और करीब 12 रिश्तेदारों के साथ नवाबगंज में उस युवती से निकाह करने पहुंच गया।

जैसे ही नर्गिस को इसकी सूचना मिली वह भी मौके पर पहुंच गई और उसने इस निकाह का विरोध किया तो मौलाना, उसके पिता और बहनोई ने उस पर हमला कर दिया। उधर, मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:करप्शन का अड्डा बन चुका है वक्फ बोर्ड; शहाबुद्दीन बोले-योगी सरकार इसे भंग करें

साली के साथ भागा युवक, जीजा की बहन को लेकर फरार हुआ साला

उधर, बरेली में ही एक युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया। वहीं, इसके अगले ही दिन साला, जीजा की बहन को लेकर भाग गया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |