Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊYoung man hanged himself from a sari noose and died

युवक साड़ी के फंदे से लटका, मौत

थानांतर्गत सरगुंआ मेहदूपार में एक युवक गुरुवार की रात साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे...

युवक साड़ी के फंदे से लटका, मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 2 Aug 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

दोहरीघाट। थानांतर्गत सरगुंआ मेहदूपार में एक युवक गुरुवार की रात साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में शोक का माहौल बना हुआ है।
मृतक के भाई रामप्रवेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 28 वर्षीय रविन्द्र पुत्र मुलचन्द अहमदाबाद गुजरात में सिलाई का काम करता था। उसकी शादी पांच साल पूर्व हुई थी। तीन माह पूर्व गुजरात से आया था तथा उसकी पत्नी मायके गयी हुई है। शुक्रवार को परिवार में सभी लोग खाना खाकर सो गये थे। मेरा भाई भी अपने कमरे में जाकर सो गया। जब सुबह देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो हम लोग दरवाजा खटखटाने लगे। इसके बाद भी अंदर से आवाज नहीं आयी। काफी देर के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो झरोखे से देखा गया तो पंखे में फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ था। फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को उतारा तथा मर्चरी हाऊस के लिये भेज दिया। रविन्द्र ने किन कारणो से आत्महत्या किया है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। जबकि मृतक की पत्नी मायके में थी। उसका चार वर्षिय एक पुत्र भी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी जल्दबाजी में कुछ नहीं कह सकते। हम जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें