फतहपुर मंडाव पर 9 महीने से एक्स-रे प्रिंटर खराब
तहसील क्षेत्र के फतहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित एक्सरे मशीन का प्रिंटर पिछले लगभग 9 महीने से खराब पड़ा हुआ है। सीएचसी...
मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के फतहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित एक्सरे मशीन का प्रिंटर पिछले लगभग 9 महीने से खराब पड़ा हुआ है। सीएचसी अधीक्षक ने इसके मरम्मत और आवश्यकतानुसार बदलने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। बावजूद इसके विभाग संवेदनहीन बना हुआ है। विभागीय और कार्यदाई संस्था के संवेदनहीनता के चलते एक्सरे कराने वाले मरीजों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के लम्बे इंतजार के बाद दो वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव पर एक्सरे मशीन और प्रिंटर का संचालन शुरू किया गया। मरीजों को लगा कि अब निजी एक्सरे संचालकों से आर्थिक शोषण का शिकार नहीं होना पड़ेगा। लेकिन यह खुशी अधिक दिनों तक नहीं रह सका। कुछ ही महीनों बाद एक्सरे मशीन का प्रिंटर खराब हो गया। इस दशा में मरीजों को रिपोर्ट प्राप्त करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंटर मशीन की मरम्मत और आवश्यकतानुसार बदलने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव के अधीक्षक डा.राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों और कार्यदाई संस्था को पत्र प्रस्तुत किया गया। लगभग 9 महीने बीतने के उपरांत प्रिंटर न तो बदला गया न ही इसकी मरम्मत की गई। इस संबंध में अधीक्षक डा.राजीव कुमार पाण्डेय का कहना है कि दिसंबर 2023 को तत्कालीन सीएमओ और कार्यदाई संस्था को पत्र भेजकर प्रिंटर मशीन ठीक कराने की मांग की गई। इसे ठीक करने के लिए विभागीय इंजिनियर द्वारा 80921 रूपए का स्टीमेट प्रस्तावित किया गया। बावजूद इसके प्रिंटर मशीन नहीं सही किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।