ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमानदेय को लेकर कार्य बहिष्कार आज से, दी चेतावनी

मानदेय को लेकर कार्य बहिष्कार आज से, दी चेतावनी

दस माह से विद्युत संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण सम्पूर्ण डिवीजन आफिस (विद्युत वितरण खण्ड तृतीय घोसी) को तीन सूत्री मांग- पत्र के साथ 18 मार्च से पूरी तरह कार्य बहिष्कार की...

मानदेय को लेकर कार्य बहिष्कार आज से, दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 17 Mar 2019 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दस माह से विद्युत संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण सम्पूर्ण डिवीजन आफिस (विद्युत वितरण खण्ड तृतीय घोसी) को तीन सूत्री मांग- पत्र के साथ 18 मार्च से पूरी तरह कार्य बहिष्कार की लिखित पत्रक अधिशाषी अभियंता घोसी व पुलिस अधीक्षक मऊ को संविदा कर्मियों ने दी। विद्युत संविदा कर्मी आगामी त्यौहार की दुहाई देते हुए वादा के मुताबिक मानदेय के लिए अधिकारियों से देने की गुहार लगायी। जिसको अधिकारी द्वारा पुन: टालमटोल की भाषा बताने पर दस विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर, दोहरीघाट, टेसुपार, कोरौली, सिपाह इब्राहिमाबाद, मांदी-सिपाह, नदवासराय, घोसी, बड़ागांव, पाण्डेयपार, पम्प-कैनाल के कुल 81 संविदाकर्मियों आजाद, राजेन्द्र वर्मा, हरिकेश तिवारी, सुरेंद्र, रामाश्रय, भुल्लर, लोरिक यादव, सुरेश सिंह, गुलाब, विवेक कुमार आदि ने रविवार को बाबा थानीदास स्थित धर्मशाला में बैठक कर 18 मार्च से कार्य का बहिष्कार का निर्णय लिया। इस संबंध में विद्युत वितरण खण्ड तृतीय अधिशासी अभीयन्ता डीडी शर्मा ने ठेकेदार व संविदाकर्मियों को दोषी बताते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा। वहीं नेशनल कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर से बात करने पर बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा भुगतान मिलने पर कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें