ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊरोड पर पटाखा छोड़ने वालों को सीओ ने दी चेतावनी

रोड पर पटाखा छोड़ने वालों को सीओ ने दी चेतावनी

नगर के मधुबन रोड पर मदरसा शमसुल ओलूम से लेकर बगही तक सड़क पर ही शब-ए-बारात के अवसर पर देर रात तक पटाखा छोड़कर आवागमन बाधित करने वालों को रविवार की शाम सीओ नंदलाल ने चेतावनी दी। बड़ी संख्या में पुलिस...

रोड पर पटाखा छोड़ने वालों को सीओ ने दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 21 Apr 2019 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मधुबन रोड पर मदरसा शमसुल ओलूम से लेकर बगही तक सड़क पर ही शब-ए-बारात के अवसर पर देर रात तक पटाखा छोड़कर आवागमन बाधित करने वालों को रविवार की शाम सीओ नंदलाल ने चेतावनी दी। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने कहा कि चेतावनी के बाद भी आवामगन में अवरोध कर पटाखा छोड़ने वालों को जेल भेज दिया जायेगा। शब-ए-बारात के दूसरे दिन नगर के मधुबन रोड पर करीब आधा किमी तक शाम से ही देर रात तक नगर के कई मुहल्लों के किशोर व युवा सड़क पर ही पटाखा छोड़ते रहते हैं। इससे मार्ग से होकर गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। रविवार की शाम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने हाथ में माइक लेकर काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास करते हुए कहा कि सड़क पर पटाखा छोड़े जाने से कोई भी बाइक अथवा वाहन चालक हड़बड़ी में गिरकर घायल हो सकता है। इसलिए ऐसा कार्य कदापि न किया जाये। इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें