Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊBDSC and 3 Gram Panchayat Chief Elections Vote Counting Today in Mau

कड़ी निगरानी में होगी आज होगी मतगणना

मऊ में एक बीडीसी और तीन ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना आज शुरू होगी। मतदाताओं ने मंगलवार को मतदान किया, उनमें सर्वाधिक मतदान मुहम्मडाबाद गोहना के नोनियापुर ग्राम पंचायत के लिए हुआ।

कड़ी निगरानी में होगी आज होगी मतगणना
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 Aug 2024 05:09 PM
हमें फॉलो करें

मऊ, संवाददाता। जिले में एक बीडीसी और तीन ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना आज यानी गुरुवार को ब्लाक मुख्यालयों पर होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे।

जिले के रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना और कोपागंज ब्लॉक में तीन प्रधान व एक बीडीसी सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इसमें रानीपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर और अमरेसपुर, मुहम्मदाबाद गोहना के नोनियापुर में प्रधान पद जबकि कोपागंज के भदसामनोपुर में क्षेत्र पंचायत पद के लिए चुनाव हुआ। इसके लिए कुल नौ मतदेय स्थल बनाए गए थे।मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को जिले के नौ बूथों पर पूरी हुई। इसमें सर्वाधिक 80.91 फीसदी मतदान मुहम्मडाबाद गोहना के नोनियापुर ग्राम पंचायत के लिए हुआ, जबकि रानीपुर ब्लाक के मिर्जापुर में 61.8 फीसदी और अमरेसपुर में 60.42 फीसदी मतदान हुआ। वहीं कोपागंज ब्लाक भदसामानोपुर में बीडीसी के लिए 44.71 फीसदी मतदान हुआ। तीनो ब्लाकों में कुल 61.96 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। अब गुरुवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें