Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsVillagers in Usri Buzurg Pray for Rain Amid Severe Drought Conditions

इंद्रदेव को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने की पूजा

Mau News - बड़रॉव ब्लॉक के उसरी बुजुर्ग गांव में इंद्रदेव को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डालकर प्रसाद वितरित किया। बारिश न होने से क्षेत्र में सूखे जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 July 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
इंद्रदेव को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने की पूजा

दोहरीघाट। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को रुठे भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए पूजा-अर्चना की गई। इंद्रदेव को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डालकर प्रसाद वितरित किया गया। पूजन के बाद ग्रामीणों के द्वारा पौधारोपण भी करते हुए लोगों से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की गई। क्षेत्र में इस बार अब तक भारी बारिश न होने से सूखे जैसे हालात हैं। बारिश न होने से क्षेत्र के किसानों सहित आम जनमानस काफी मायूस नजर आ रहा है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।

वहीं, किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही रही है। सुविधा सम्पन्न किसान तो बिजली चालित मोटर या पंप सेट से किसी तरह खेती का काम कर रहे हैं, लेकिन छोटे किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए हैं। वहीं जिन किसानों ने किसी तरह धान की रोपाई कर दिया है, उन खेतों में पानी के अभाव में दरारें पड़ रही हैं, जिसे देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। मौसम की इस बेरुखी से क्षेत्र के गांवों में धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। मंगलवार को बड़रॉव ब्लॉक के उसरी बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बारिश के लिए इंद्र का पूजन-अर्चन किया गया। ग्रामीणों ने इंद्रदेव और गांव के कुलदेवता एवं अन्य देवी देवताओं के नाम हवन पूजन किया। हवन कुंड में आहुतियां डालकर बारिश की कामना की गई, जिसके बाद फिर भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया गया। वहीं, ग्रामीणों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहित यादव, अजय मिश्रा, छोटे पांडेय, अद्ययाशंकर मिश्र, महातम राय, उमेश, बबलु, दुर्गा, कृष्णा राय, विवेक दुबे, मोतीचंद प्रजापति, भरत यादव, सत्येंद्र प्रजापति, शुभम गोंड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।