ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमानक के विरुद्ध कार्य होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मानक के विरुद्ध कार्य होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमिला-अजमतगढ़ मार्ग का मरम्मत कार्य (चिप्पी) मानक के विरुद्ध नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए काम को रुकवा दिया। चेताया कि मानक के अनुसार कार्य नहीं होने पर वह काम नहीं होने...

मानक के विरुद्ध कार्य होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 01 Nov 2020 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमिला-अजमतगढ़ मार्ग का मरम्मत कार्य (चिप्पी) मानक के विरुद्ध नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए काम को रुकवा दिया। चेताया कि मानक के अनुसार कार्य नहीं होने पर वह काम नहीं होने देंगे।

अमिला से हनुमान नगर आजमगढ़ बॉर्डर तक लगभग पांच वर्ष पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना से बनी सड़क दो वर्ष बाद ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई। लोगों की मांग पर अब पुन: दो सप्ताह से मरम्मत कार्य चल रहा है। घटिया मरम्मत कार्य को लेकर रविवार को समाजसेवी त्रिलोकी प्रसाद व विवेक राय के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण राहुल प्रजापति, कमलेश, घनश्याम, धर्मदेव प्रजापति, जयराम प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति, पवनकुमार, चेतन आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष में तीन बार सड़क की मरम्मत होती है। एक तरफ से मरम्मत होती है तो दूसरी तरफ से उखड़ती जाती है। इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से बात की जाती है तो कहा जाता है कि ठेकेदार को पांच साल तक मरम्मत अनुबंध के हिसाब से करनी है। उन्होंने गुणवत्ता परक सड़क की मरम्मत करने की मांग उठाई। साथ ही पटरी का निर्माण शीघ्र नहीं कराये जाने पर अनिश्चित काल तक भूख हड़ताल कर आंदोलन करने की चेतावनी दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें