Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsVaccination Camps for Children and Pregnant Women in Mau District Inspected

ड्यू लिस्ट नहीं भरने पर लगी फटकार, दिए निर्देश

Mau News - मऊ जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने कैंपों का निरीक्षण किया और कई कमियों पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने सभी कमियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
ड्यू लिस्ट नहीं भरने पर लगी फटकार, दिए निर्देश

मऊ। जिले में कैंप लगाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने टीकाकरण कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर ड्यू लिस्ट भरी न होने और अन्य कमियां मिलने पर सम्बंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए कमियां दूर करने की हिदायत दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ. फैजान और यूएनडीपी कख्या मौर्य ने दोहरीघाट ब्लॉक के बुढ़ावर, गोंठा और सियरहि उपकेंद्रों के गांवों में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुढ़ावर पर सेसन के दौरान वैक्सीनेटर की ड्यू लिस्ट अपूर्ण और आशा कार्यकत्री की डायरी भी भरी नहीं मिली, जबकि वैक्सीनेटर के पास पर्याप्त लॉजिस्टिक और हिमोचेक डिजिटल क्रियाशील नहीं मिला। वहीं सेसन स्थल पर अन्य कमियां भी मिली। जिस पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने फटकार लगाते हुए एक हफ्ते में सारी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम ने अन्य टीकाकरण स्थलों का भी निरीक्षण किया, जहां पूरी सतर्कता के साथ सेसन का संचालन किया जा रहा था। डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नियमित टीका लगवाने से बच्चों को गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। ऐसे में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनके जीवन के लिए जरूरी नियमित टीकों का चक्र भी पूरा किया जाना जरूरी है। इस दौरान बीपीएम अहमद जमील, बीसीपीएम सुरेन्द्रनाथ यादव, बीएमसी वीरपाल सहित एएनएम, आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें