प्रदेशस्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती के लिए खिलाड़ियों की तौल
Mau News - मऊ में आज से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसमें 18 मंडलों से 300 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है। खिलाड़ियों की तौल प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई।...

मऊ। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यानि गुरुवार से डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होगी। इसके लिए बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई महिला खिलाड़ियों की तौल प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद सहित 18 मंडलों के 300 से अधिक महिला जूनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए बुधवार को सभी खिलाड़ियों का वजन कराया गया। वजन के आधार पर सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग वर्गों में रखा गया है। मुख्य प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को दिन में दो बजे से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र करेंगे। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी 27 दिसम्बर को करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।