श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए किया गया झंडा पूजन
Mau News - घोसी के मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा पतीला में श्रीराम जानकी मंदिर में मई माह में महायज्ञ का आयोजन होगा। 3 से 11 मई तक चलने वाले नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए झंडा पूजन किया गया।...

घोसी। तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा पतीला जमीन पतिला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर सर्वेश्वर धाम के प्रांगण में आगामी मई माह में महायज्ञ का आयोजन होना है। एक सप्ताह तक चलने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिये मंगलवार को झंडा पूजन कर उसकी स्थापना की गई। मंदिर के पुजारी विष्णु दास महाराज ने बताया कि आगामी 3 मई से 11 मई तक चलने वाले नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिये झंडा पूजन कर इसकी स्थापना की गई। ग्राम वासियों और आस-पास के श्रद्धालुओं ने यज्ञ में सहभागिता का संकल्प लिया। स्थापना के दौरान जय श्री राम, सीता राम, हर-हर महादेव, जय बजरंग बली के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान मझवारा कुटी के पुजारी राघव दास, महावीर दास, आशीष दास, स्वामीनाथ राय, महेंद्र नाथ राय, सुनील राय, हरिश्चंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, राम सिंगार राय, सुरेश चैहान, सोनू राजभर, रमेश राजभर, पप्पू पांडेय, बृजेश, उमेश शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।