निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया काम
Mau News - मऊ में कर्मचारियों और अभियंताओं ने निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। शाम को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध सभा आयोजित की गई। उन्होंने निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग की...

मऊ। संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिले के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं अभियन्ता आदि ने विरोध स्वरूप बुधवार को पूरे दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर विभागीय कार्यों को किया। निजीकरण के विरोध में कार्यालावधि समाप्ति के बाद शाम पांच बजे के बाद सहादतपुरा हाइडिल कालोनी परिसर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध सभा कर आक्रोश जताया। विरोध सभा की अध्यक्षता करते हुए सूर्यदेव पाण्डेय पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम के निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग किया। साथ ही पावर कारपोरेशन प्रबन्धन पर कुछ चुनिन्दा निजी घरानों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। कहा कि प्रबन्धन लाखों करोड़ों रूपये की वितरण निगमों की परिसम्पत्तियों को कौड़ियो के मोल पहले से तय निजीघरानों को बेचना चाह रहा है। वितरण निगमों की पूरी जमीन मात्र एक रूपये प्रतिवर्ष लीज पर देने का प्रतिगामी निर्णय लिया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली कर्मी किसी भी कीमत पर बिद्युत वितरण निगमों की परिसम्पत्तियों की खुली लूट नहीं होने देंगे। निजीकरण का प्रतिगामी निर्णय वापस होने तक अपने संघर्ष को लोकतांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेंगे। सभा को रघुनन्दन यादव, सुशील, राजनाथ, मुकेश, महेन्द्र, माधुरी, रिषिकेश, ओमप्रकाश द्वितीय आदि ने सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।