जिले में स्वदेशी मेले का होगा आयोजन, लगाए जाएंगे स्टाल
Mau News - उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि 09 से 18 अक्तूबर के बीच नगर पालिका कम्युनिटी हाल में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 40 स्टॉल लगाए जाएंगे,...

मऊ। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि नगर पालिका कम्युनिटी हाल में 09 से 18 अक्तूबर के मध्य यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अन्तर्गत स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। जिससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों के 40 स्टाल लगाया जाएगा। बताया कि मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग/माटी कला बोर्ड, हथकरघा/ रेशम विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों को नि:शुल्क स्टॉल आवंटित कराए जाएंगे। कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाये जाने के लिए स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए कार्यकम आयोजित कराए जाएंगे।
जनपद के विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों/ उद्यमियों से अपील किया कि मेले में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रर्दशन एवं विक्रय के लिए मेले में प्रतिभाग कर स्वदेशी मेले को सफल बनाने में सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




