दोहरीघाट। हिन्दुस्तान संवाद
थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चौहान चौक कस्बा दोहरीघाट के पास से छापेमारी करते हुए दो शातिर अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर चोरों के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, रामपुरी चाकू, चोरी की आठ मोबाइल फोन, 4240 नगदी समेत चोरी के आभूषण बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत शुक्रवार को थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि दो शातिर अंतरजनपदीय चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में चौहान चौक कस्बा दोहरीघाट में आए हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चौहान चौक कस्बा दोहरीघाट में छापेमारी किया। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए चौहान चौक कस्बा दोहरीघाट के पास से दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों दिनेश उर्फ लकी उर्फ बुढवा पुत्र संतराज, देवदत्त गोड़ उर्फ दीपक पुत्र श्याम प्यारेलाल गौड़ निवासीगण हीरापट्टी ब्रम्हस्थाना थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर अंतरजनपदीय चोरों के पास से एक अदद नाजायज तमंचा, जिंदा कारतूस, एक नाजायज रामपुरी चाकू, चोरी के आठ मोबाईल, 4240 रुपए नगदी समेत चोरी के आभूषण तीन सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, चार पायल, दस बिछिया, एक लाकेट, दो टप्स, एक जंजीर बरामद किया। पुलिस टीम की कड़ी पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि उनके द्वारा 11 सितम्बर 2020 को धनौली बाइपास के निकट एक पक्के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बंध में वादी दीनानाथ राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 29 सितम्बर को अहिरानी पेट्रोल पंप के सामने ही पेप्सी गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां से चोरों ने दो पुरानी बैट्री चोरी किया गया। इसके अतिरिक्त 8 अगस्त को जनपद आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र के भैसाड़ में भी चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। वहीं 29 दिसम्बर को भी भैसाड़ गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दोहरीघाट सच्चिदानन्द यादव, उपनिरीक्षक अजीत दुबे, श्यामजी यादव, कांस्टेबिल विकाश वर्मा, संजीव प्रसाद शामिल रहे।