Truck Overturns Near Badhwa Godown Due to Steering Failure Minor Injuries Reported स्टेयरिंग फेल होने से पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTruck Overturns Near Badhwa Godown Due to Steering Failure Minor Injuries Reported

स्टेयरिंग फेल होने से पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

Mau News - मऊ में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बढ़ुवा गोदाम के पास शनिवार रात एक ट्रक स्टेयरिंग फेल होने के कारण पलट गया। चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं। ट्रक चालक किशन कुमार मिर्जापुर से गिट्टी लादकर लौट रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
स्टेयरिंग फेल होने से पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

मऊ। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन स्थित बढ़ुवा गोदाम हाइडील के पास शनिवार की देर रात स्टेयरिंग फेल होने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छह फीट के गड्ढे में पलट गई। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया, दुर्घटना में चालक और खलासी को हल्की चोट आई है। मिर्जापुर चुनार निवासी ट्रक चालक 50 वर्षीय किशन कुमार बताया कि वह मिर्जापुर चुनार से गिट्टी लादकर घोसी बाजार गया था। घोसी बाजार में गिट्टी गिराकर वापस वह मिर्जापुर चुनार गिट्टी लोडिंग के लिए जा रहा था, इसी दौरान वह ज्यों ही बढुआ गोदाम स्थित फोरलेन पर ट्रक लेकर चढ़ रहा था कि अचानक ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी को हल्की चोटें आई। वहीं सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायल चालक और खलासी का प्राथमिक उपचार कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।