ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकैंडल मार्च निकालकर दलित छात्र को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकालकर दलित छात्र को दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश मचा...

कैंडल मार्च निकालकर दलित छात्र को दी श्रद्धांजलि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 25 Aug 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोपागंज। राजस्थान के जालोर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश मचा है। हर जगह विरोध मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम कोपागंज ब्लाक परिसर में शहीद स्मारक के समीप अनुसूचित जाति/ जनजाति समाज सेवी संघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष समाजसेवी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया जो ब्लॉक परिसर से निकलकर कसारा मोड़ ,थाना होते हुए भातकोल मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। यहां सामूहिक रूप से गमात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर समाजसेवी दिनेश कुमार गौतम संजय यादव प्रधान, विश्वजीत, राजकुमार, गोलू, आकाश, चंदन, राम सिंह आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें