पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कृतित्व को किया याद
Mau News - घोसी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न दलों के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रमेशचंद्र...
घोसी। पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद रविवार को स्थानीय नगर स्थित केनरा बैंक के निकट एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न दलों से जुड़े लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही लोगों ने देशहित में किए कार्यों को याद किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए रमेशचंद्र पांडेय ने कहा कि डा.मनमोहन सिंह ने मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर शिक्षा गारंटी योजना, खाद्य सुरक्षा बिल, सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसे कार्य कर इस देश के किसानों, मजदूरों व आम आदमी को बल प्रदान किया। आर्थिक नीतियों के क्षेत्र में किये गए उनके कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में मनोज कुमार सिंह, रमन पांडेय, हाजी गुफरान, अनिल कुमार मिश्र, पीएन सिंह, रामप्रताप यादव, फखरे आलम, शाह आलम उल्फत, हरिंद्र यादव, खुर्शीद खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कवि कृष्णदेव घायल और लोकगीत कलाकार चन्द्रकिशोर पांडेय ने अपने गीतों के माध्यम से डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में स्वामीनाथ राय, इंतेखाब आलम, रामनरायन सिंह, शेख हिसामुद्दीन, सत्यप्रकाश सिंह एडवोकेट, शन्नू आजमी, डॉ. मुशीर अहमद, सम्पत मौर्य, राजीव चौबे, अभिराज चैहान, रामनिवास शर्मा, सरफराज खान, मलिक सिराजुद्दीन, रामचेत यादव, अनिल आर्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।