Transgender Drama Unfolds Young Man Torn Between Wife and Partner काछीकला में ट्रांसजेंडरों ने किया हंगामा, बताई आपबीती, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTransgender Drama Unfolds Young Man Torn Between Wife and Partner

काछीकला में ट्रांसजेंडरों ने किया हंगामा, बताई आपबीती

Mau News - पूराघाट के काछीकला में शनिवार को एक युवक के घर के सामने ट्रांसजेंडरों ने हंगामा किया। युवक, जो एक ट्रांसजेंडर रोशनी के साथ रह रहा था, अपने परिवार के पास लौट आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
काछीकला में ट्रांसजेंडरों ने किया हंगामा, बताई आपबीती

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला में शनिवार की देर शाम एक युवक के घर के सामने 10 से लेकर बारह की संख्या में ट्रांसजेंडरों ने पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही परिजनों को बीती घटना के बारे में बताया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को रविवार की सुबह थाने बुलाकर सुलह समझौता कराकर मामले का पटाक्षेप कराया। पूरा मामला समझ में आने पर मोहल्लेवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। काछीकला निवासी अरुण गुप्ता एक वर्ष से अपना घर छोड़कर गाजीपुर के जखनिया में एक रोशनी नामक ट्रांसजेंडर के साथ रहता था। साथ ही उससे अंतरंग संबंध भी कायम कर लिया था। इधर घर वालों ने उसकी शादी एक लड़की से कर दिए। इस बीच अरुण रोशनी नामक ट्रांसजेंडर के पास आता जाता था। ट्रांसजेंडर के साथ एक वर्ष रहने के बाद उसका मन घर आने को किया। जिसकी खबर ट्रांसजेंडर को पड़ी तो उसने अरुण को एक कमरे में बंद कर दिया। किसी प्रकार अरुण वहां से भाग कर एक हफ्ते पूर्व घर आ गया था। शनिवार की देर शाम ट्रांसजेंडर रोशनी अपने दलबल के साथ अरुण के घर पहुंच हंगामा करने लगी। साथ ही अपने साथ हुई सभी बातों से परिजनों को अवगत कराया। हंगामा होते देख किसी ने 112 नंबर का उपयोग करते हुए पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने आई। सुबह जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो रोशनी ने अपने साथ बिताए पल के बारे में पुलिस को जानकारी दी। दोनों पक्षों के बातचीत के बाद यह समझौता हुआ कि युवक 20 दिन अपनी पत्नी के साथ रहेगा तो 10 दिन रोशनी ट्रांसजेंडर के साथ रहेगा। यह समझौता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।