टीवी मुक्त गांवों के लिए दिया गया प्रशिक्षण
Mau News - मऊ में दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को टीबी मुक्त पंचायत के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आशा कार्यकत्रियों को टीबी के मामलों की पहचान और उपचार...
मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को टीबी मुक्त पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आशा कार्यकत्रियों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के बारे में बताया गया। ताकि वे अपनी पंचायतों में टीबी के मामलों की पहचान और उपचार को प्रभावी ढंग से कर सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए ब्लॉक क्षय रोग अधिकारी आयुष राय, बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव और बीएमसी वीरपाल ने आशाओं को बताया कि कैसे हार ग्राम पंचायत में संदिग्ध व्यक्ति को खोजना है और आशा के माध्यम अस्पताल ले जाकर टीबी की जांच करनी है। बताया गया कि मरीज को भारत सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ किस प्रकार से आशा के सहयोग से दिलाना है। आयुष राय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में 1000 की आबादी वाले क्षेत्रों में 30 लोगों की जांच की जाएगी। यदि इनमें से एक से अधिक व्यक्ति टीबी का मरीज पाया जाता है, तो उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित नहीं किया जाएगा। लेकिन यदि केवल एक टीबी का मामला पाया जाता, तो उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। उस रोगी को चिन्हित कर इलाज दिया जाएगा और शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मौजूद आशाओं ने गांव को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।