Tragic Incident 42-Year-Old Man Dies After Falling into Open Drain in Mau खुले नाले में गिरने से युवक की गई जान, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Incident 42-Year-Old Man Dies After Falling into Open Drain in Mau

खुले नाले में गिरने से युवक की गई जान

Mau News - मऊ के बरपुर मोहल्ला में एक 42 वर्षीय युवक राजन सिंह की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। वह बाजार से लौटते समय अंधेरे में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 28 Aug 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
खुले नाले में गिरने से युवक की गई जान

मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के बरपुर मोहल्ला स्थित सम्राट गेट के पास बुधवार देर शाम बाजार से घर वापस लौटते समय 42 वर्षीय एक युवक की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। उधर शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरपुर निवासी 42 वर्षीय राजन सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह बुधवार की शाम को बाजार कुछ लोगों से मिलने के लिए गए थे। देर शाम को वह बाजार से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान बरपुर मुहल्ला स्थित सम्राट गेट के पास अंधेरा होने के कारण खुले नाले में गिर गए।

खुले नाले में गिरने के बाद युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो नाले में युवक का शव देखकर पैरों तले जमीन खिसक गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त 42 वर्षीय राजन सिंह निवासी बरपुर के रूप में किया। उधर, युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता, पत्नी और बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।