ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
Mau News - हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार में एक ट्रेलर की चपेट में आने से 32 वर्षीय अंगद कुमार की मौत हो गई। अंगद अपने घर लौटते समय चकरा मोड़ के पास दुर्घटना का शिकार हुआ। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था...

पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार के पूर्वी छोर पर चकरा मोड़ के पास मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी रही। इस घटना में इकलौते और कमाऊ पुत्र की मौत की जानकारी होने पर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत चोरपाकला निवासी 32 वर्षीय अंगद कुमार पुत्र प्रेम कुमार मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर रतनपुरा से अपने घर वापस आ रहा था। इस दौरान जब वह पहसा बाजार के चकरा मोड़ के समीप पहुंचा तो मऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हलधरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। इस घटना में इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता प्रेम कुमार, माता चांदमती, पत्नी प्रियंका दहाड़े मारकर रोने लगे। अंगद अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जो मजदूरी करके परिवार का परवरिश करता था। उसकी एक ढाई वर्ष की बच्ची भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक अंगद हेलमेट नहीं लगाए हुए था, जिससे उसकी सिर समेत शरीर पर गहरी चोंट आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।