दंगल में पहलवानों ने आजमाए दांव, जीते इनाम
Mau News - इब्राहिम चक गांव में सोमवार को घनई मेला के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आस-पास के गांवों के पहलवानों ने भाग लिया। हाफिजपुर और रसूलपुर के पहलवानों ने कई मैच जीते। प्रतियोगिता में...

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के इब्राहिम चक गांव में सोमवार को घनई मेला के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें आस-पास के गांवों से आए पहलवानों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर ढेरों इनाम बटोरे। दंगल प्रतियोगिता में हाफिजपुर और रसूलपुर के पहलवानों की संख्या अधिक रही। इस दौरान अनील हाफिजपुर ने शिवम रसुलपुर को, विकास हाफिजपुर ने अभिषेक रसूलपुर को, आदित्य फत्तेपुर ने समीर रसूलपुर को, श्याम कुमार फत्तेपुर ने विवेक काजीपुर को, सिखड़ी गाजीपुर के पहलवान गोलू ने चिरैयाकोट के नन्हे को, दरियापट्टी के शिवम और सिखड़ी गाजीपुर क्षेत्र के नागेंद्र को पटखनी देकर ढेरों इनाम जीते। दंगल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




