ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊबाजार परिसर में जल जमाव को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बाजार परिसर में जल जमाव को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चिरैयाडॉड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में महीनों से जल जमाव के कारण हो रही परेशानियों को लेकर व्यपारियों ने रविवार को...

बाजार परिसर में जल जमाव को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 27 Sep 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अमिला। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चिरैयाडॉड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में महीनों से जल जमाव के कारण हो रही परेशानियों को लेकर व्यपारियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। अमिला के चिरैयाडॉड़ में हफ्ते में दो दिन समोवार एवं शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। जहां दूर दराज से व्यापारी एवं खरीदार सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण आते हैं, लेकिन बाजार लगने वाले परिसर में महीनों से जल जमाव के कारण व्यापारी परेशान हैं। जिसके कारण बाजार फोरलेन के दोनों पटरियों पर ही लगाने को विवश है। फोरलेन पर गाड़ियों का लगातार आवागमन कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। जिसे लेकर दर्जनों व्यापरियों ने प्रदर्शन कर जल जमाव से निजात की मांग किया है। साप्ताहिक बाजार पहले अमिला रेलवे स्टेशन के परिसर में लगाई जाती थी, लेकिन रेलवे के आमान परिवर्तन के बाद निर्माण कार्य शुरू होने से बाजार चिरैयाडॉड मंदिर के पास लगाई जाती है। जिसमें काफी संख्या में छोटे बड़े दुकानदार, किसान एवं क्षेत्रीय ग्रामीण आते हैं, लेकिन इस समय इस परिसर में बरसात के चलते पूरा परिसर में जलजमाव बना हुआ है। ऐसे में दुकान लगाना सम्भव नहीं है। व्यापारी मुकेश गुप्ता, राधेश्याम उपाध्याय, राजपति सिंह, धर्मेंद्र ,पिंटू सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा जल निकासी के बाद इंटरलॉकिंग कराने की मांग किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें