ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमऊ में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़न्त, बाइक सवार की मौत

मऊ में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़न्त, बाइक सवार की मौत

जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजहीं गांव के पास रविवार की देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने...

मऊ में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़न्त, बाइक सवार की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 01 Feb 2021 03:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मुहम्मदाबाद गोहना। हिन्दुस्तान संवाद

जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजहीं गांव के पास रविवार की देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गया। दुर्घटना में 49 वर्षीय बालक सवार की मौत हो गया। जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवासी 49 वर्षीय सुभाष चौहान पुत्र रामराज अपने घर से बाइक पर सवार होकर गुल्लीगढ़ एक निमंत्रण पर जा रहा था। इस दौरान अभी ज्यो ही वह राजकीय आईटीआई विद्यालय से मात्र 100 मीटर आगे पहुंचा था कि अचानक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार 49 वर्षीय सुभाष चौहान गंभीर रुप से घायल हो गया। इस बीच घटना की सूचना लगते ही काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार को लिए आजमगढ़ स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें