ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमुख्तार गिरोह के तीन शातिर अवैध मछली के साथ गिरफ्तार

मुख्तार गिरोह के तीन शातिर अवैध मछली के साथ गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना दक्षिण टोला पुलिस ने सोमवार की देर रात मतलूपुर में छापेमारी करके गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया...

मुख्तार गिरोह के तीन शातिर अवैध मछली के साथ गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 22 Jul 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना दक्षिण टोला पुलिस ने सोमवार की देर रात मतलूपुर में छापेमारी करके गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि छापेमारी के दौरान तीन ट्रक व दो पिकअप वाहन में लदे 60 लाख रुपए कीमत के 389 कुंतल अवैध मछली बरामद हुई। जबकि मुख्य आरोपित श्याम लाल उर्फ लिल्लू सोनकर पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात थाना दक्षिण टोला की पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मतलूपुर के पास मुख्तार अंसारी गिरोह के कुछ अवैध मछली कारोबारी वाहनों के माध्यम से अवैध मछली की सप्लाई करने की फिराक में हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने मतलूपुर मोड़ पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मछलियों से भरे तीन ट्रक व दो पिकअप को बरामद किया। वाहनों में लदे 389 कुंतल मछली पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। इसकी कीमत पर बाजार में 60 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार तीनों शातिरों की शिनाख्त सुनील सोनकर निवासी रजपुरा थाना घोसी मऊ, अनिल कुमार निवासी न्यू पट्टी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा संदीप साहनी निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के रुप में किया गया। जबकि मुख्य आरोपित श्याम लाल उर्फ लिल्लू सोनकर अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह सभी माल श्यामलाल सोनकर उर्फ लिल्लू निवासी बलिया मोड़ कृष्ण बिहार कालोनी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ का है। जो बिना वैध लाइसेंस के आन्ध्रप्रदेश से कम पैसे में मछलियों को मंगाकर अवैध रुप से पूर्वांचल व बिहार में सिर्फ इन्ही की मछलियां ऊंचे दामों में बेची जाती हैं। इनके द्वारा जनपद के छोटे व्यवसाइयों को डरा-धमकाकर मछली का रेट अपने हिसाब से निर्धारित किया जाता है। इस प्रकार ये लोग प्रति ट्रक डेढ़ से दो लाख रुपये का मुनाफा कमाते थे। गैंग के गुर्गों को उपलब्ध कराई जाती थी सुविधाएं मऊ। मुख्तार गिरोह के करीबी श्याम लाल सोनकर इनामी गैंगस्टर एवं मछली माफिया पारस नाथ सोनकर का भाई है। साथ ही साथ इसका जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मछली के अवैध व्यापार से अर्जित धन से इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें