फर्जी पासपोर्ट मामले में लखनऊ तक खंगाले जा रहे तार
Mau News - मऊ में कूटरचित दस्तावेज पर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और एसओजी की टीम अब लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय के बिचौलियों की भूमिका की जांच कर रही है।...

मऊ। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनाने के गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद एसओजी और पुलिस टीम मऊ से लेकर लखनऊ तक तार खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों से पूछताछ के आधार पर मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर गहनता के साथ जांच की जा रहा है। इसमें लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय के बीचौलियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। बताते चलें कि दोहरीघाट थाने की पुलिस टीम ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए थाने पर संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार संदिग्धों की शिनाख्त फर्जी पासपोर्ट गैंग के सदस्य श्यामबहादुर यादव निवासी मोहालजलकर पंडितपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर, श्यामकरन यादव निवासी लखनौरी थाना बड़हलगंज गोरखपुर और राकेश साहनी निवासी बेलौली सोनबरसा थाना दोहरीघाट के रुप में किया गया था। पुलिस टीम की पूछताछ में गैंग के सदस्यों से काफी महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। गैंग के सदस्यों से मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर एसओजी और दो विशेष पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता के साथ जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार मऊ से लेकर लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय तक टीम द्वारा गहनता के साथ जांच किया जा रहा है। मामले में लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय के बिचौलियों की भूमिका की भी जांच किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।