Threat to Life and Caste Abuse Police File Case Against Three in Muhammadabad जान से मारने की धमकी में तीन पर केस दर्ज, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsThreat to Life and Caste Abuse Police File Case Against Three in Muhammadabad

जान से मारने की धमकी में तीन पर केस दर्ज

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के हालिमाबाद गांव में एक युवक को जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गालियां देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित प्रद्युम्न ने बताया कि पहले विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 28 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
जान से मारने की धमकी में तीन पर केस दर्ज

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के हालिमाबाद गांव निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गाली देने के आरोप में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हालिमाबाद गांव निवासी प्रद्युम्न पुत्र सुभाष का आरोप है कि 22 दिसंबर को गालिबपुर गांव निवासी साकिब कुरैशी से उसका कुछ विवाद हो गया था। जिसको लेकर कोतवाली में सुलह समझौता हो गया। पुन: 24 दिसंबर को साकिब का भाई और उसके एक साथी ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली दिया। पीड़ित की तहरीर पर साकिब, उसके भाई साजिद और शमशाद नट के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।